कपड़े की दुकान मे चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के थाना अकबरपुर पुलिस टीम ने थाने दर्ज चोरी के मुकदमे मे फरार चल रहे शातिर युवक को मुखबिर की सहायता से गिरप्तार चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक कोतवाली अकबरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 520/24 धारा 305(a)/317/(A) दर्ज मुकदमे मे पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अरिया ताहिरापुर मार्ग बहद ग्राम अरिया के पास से
सुरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम खपुरा शाह सुलेमपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया l
●बता दे- कपड़ा दुकानदार मक्खनलाल वर्मा निवासी ग्राम मुरादपुर अलावलपुर पोस्ट महाराजगंज कोतवाली अकबपुर के रहने वाले है। जो सैदापुर चौराहा पर कपड़े की दुकान चलाते है। बीते 19.08.2024 व 20.08.2024 की रात अज्ञात चोर ने छत के रास्ते चढ़कर दुकान से कीमती कपड़े और लगभग 60000/- रुपये चोरी कर ले गए थे। दूसरे दिन दुकान खोलने पहुचे तो चोरी की जानकारी हुई । जिसकी लिखित सूचना देते हुए कोतवाली अकबपुर मे एफआईआर दर्ज कराया था।