अम्बेडकर नगर :
डीएम ने मृतक के घर पहुंच कर हर संभव मदद का दिया आश्वासन।।
◆ जमीन विवाद मे भाई ने भाई को मार पीट कर उतारा था मौत के घाट।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ विकासखंड भीटी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रामपुर गिरंट के निषाद बस्ती में दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को अपराह्न में दो भाइयों मनोराम निषाद व राजेश निषाद के आपसी विवाद में हुए हाथापाई,मारपीट में एक भाई मनोराम निषाद का स्वर्गवास हो जाने की घटना के दृष्टिगत मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार के स्थिति को देखते हुए मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी, लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जनपद में जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवार का यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भीटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।