अम्बेडकरनगर :
माता सरस्वती की प्रतिमा का हुआ भव्य अनावरण।
◆"ब्रह्मांड में व्याप्त ज्ञान की अधिष्ठात्री हैं माता रानी":अविनाश सिंह डीएम
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के बेसिक शिक्षा कार्यालय में बुद्धि ज्ञान संगीत कला ज्ञान की देवी जगत जननी ब्रह्मांड अधिष्ठात्री देवी वीणापाणी मां सरस्वती की मूर्ति का भव्य दिव्य अनावरण जिला अधिकारी अविनाश सिंह के द्वारा किया गया।ज्ञान बुद्धि संगीत कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती मां शारदा के मूर्ति के दिव्य अनावरण के दौरान जनपद के उच्च अधिकारी व शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियां तथा लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ जनपद अंबेडकर नगर के वरिष्ठ पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह ने कहा कि इस संसार में ज्ञान बुद्धि कला,प्रौद्योगिकी के नाम पर जो कुछ भी दिखाई देता है,वह सब माता शारदा माता सरस्वती की कृपा से ही संभव है, हम सभी को सदैव उनकी आराधना वंदना,अर्चना अपरिहार्य रूप से करना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मां सरस्वती मां शारदा दोनों एक ही हैं,वह इतनी ममतामई तथा दयालु है कि हम मनुष्यों की सभी गलतियों को हमेशा माफ करती रहती हैं, और हमें सच्चा जीवन जीने की सच्ची राह पर चलने के लिए पथ प्रदर्शित करती हैं।इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह के साथ-सा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी गण मौजूद रहे।प्रमुख रूप से जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मधुकर पाण्डेय दिलीप सिंह,शार्तेंड्रू शेखर मिश्रा,प्राथमिक शिक्षक संघ से बृजेश मिश्रा,राकेश वर्मा,बृजेश यादव राजेश यादव सहित दर्जनों शिक्षक गण व पत्रकार बंधु और कर्मचारी गण मौजूद रहे।प्रेस क्लब अंबेडकर नगर सचिव वरिष्ठ पत्रकार राजवंत सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मां के दरबार में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।