शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :दशहरा के मेले मे राम-रावण युद्ध देखने उमड़ी भारी भीड़।।||Ambedkar Nagar: A huge crowd gathered to watch the Ram-Ravan battle at the Dussehra fair.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दशहरा के मेले मे राम-रावण युद्ध देखने उमड़ी भारी भीड़।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :  अम्बेडकर नगर के जलालपुर में दशहरा पर्व पर बुराई का प्रतीक रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा।इससे पहले यहां राम और रावण की सेना में युद्ध का मंचन हुआ। बता दें कि श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला की टीम नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां राम-रावण युद्ध देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। पुरानी परम्परा का निर्वाहन करते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने रावण के पुतला में आग लगाई। आयोजित मेले में बच्चों व महिलाओं,पुरुषों ने जमकर खरीदारी की। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि बुराई और अच्छाई की लड़ाई में हमेशा अच्छाई की विजय हुई है।  इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी,सेवा समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र, उपाध्यक्ष दीपचंद सोनी, आनंद मिश्र,अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मानिक चंद सोनी,नगर मंत्री विकाश निषाद,सुरेश गुप्त,मनोज पांडे,अमित गुप्ता,रोशन सोनकर,रंजीत सैनी समेत मौजूद रहे।