मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

अम्बेडकर नगर ::जलालपुर मे अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यका बहिष्कार कर सौंपा ज्ञापन।||Ambedkar Nagar :: In Jalalpur, advocates boycotted judicial work and submitted a memorandum.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर ::
जलालपुर मे अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यका बहिष्कार कर सौंपा ज्ञापन।। 
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर में संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जलालपुर तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायिक कार्य से विरत रहकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत श्रंखलाबद्ध तरीके से तहसील प्रांगण में पद मार्च करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को तहसीलदार जलालपुर के द्वारा नवसूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
उत्तर प्रदेश शासन से बार एसोसिएशन ने अभिलंब अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो, राज्यसभा और विधान परिषद में अधिवक्ताओं के लिए आधिकारिक सीट आरक्षित की जाए, न्यायालयों में पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, बार काउंसिल में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए ,अधिवक्ताओं को स्थाई चैंबर और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए, अधिवक्ताओं को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा और टर्म पॉलिसी का लाभ दिया जाए, न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति हो, राजस्व न्यायालय में विधि स्नातक उपाधि पाने वाले अधिकारियों की नियुक्ति की जाए, नए अधिवक्ताओं को 10000 स्टाइपेंड और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिवक्ताओं को 25000 मासिक पेंशन दी जाए, मांगों को लेकर नव सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। 
संपूर्ण कार्यक्रम में बार एसोसिएशन जलालपुर के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अध्यक्षता की और कार्यक्रम का संचालन संत प्रसाद पांडे ने किया। कार्यक्रम में कुंवर बहादुर यादव, अशोक कुमार तिवारी, ललित नारायण मिश्र, रामजतन वर्मा, महेंन्द्र कुमार यादव, जगदीश चंद्र यादव, सुरेश कुमार उपाध्याय, रविंद्र कुमार मिश्रा, राजपति सिंह ,सुनील कुमार सिंह, हृदय नारायण, हसन रजा, देवानंद द्विवेदी, अकबाल कृष्ण श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा, राम सुरेश, अरविंद कुमार सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार जलालपुर को नव सूत्रीय मांग पत्र सोपा।