अम्बेडकर नगर :.
पुलिस ने छापेमारी कर लाखों के विस्फोटक समाग्री किया बरामद,एक गिरफ्तार ।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के थाना अलीगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र मोहल्ला कस्बा छोटी बाजार मे एक दुकानदार के यहां छापेमारी कर भारी मात्रा मे प्रतिबंधित पटाखो खेप बरामद किया। बरामदगी के आधार पर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की देर शाम को उप जिला अधिकारी टांडा शशि शेखर एवं क्षेत्रा अधिकारी टांडा सुभम कुमार की संयुक्त टीम के कुशल नेतृत्व में थाना अलीगंज प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने स्थानीय थाना क्षेत्र मोहल्ला कस्बा छोटी बाजार थाना क्षेत्र अलीगंज के एक व्यवसाई के घर/प्रतिष्ठान पर छापे मारकर लाखों रुपए के पटाखों की क्षेप पुलिस ने बरामद कर व्यवसाई के के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर व्यवसाई के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है .थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि 15 नग गत्तो व बोरो में भारी मात्रा में फुलझड़ी, चिटपुटिया, जहाज क्षाप पटाखा, विस्फोटक जलेबी, व विस्फोटक रॉकेट आदि पटाखा व्यवसाई के दुकान/गोदाम से बरामद किया गया व्यवसाई से पटाखा विक्री किए जाने से संबंधित लाइसेंस की मांग की गई लेकिन कोई भी विधिक कागजात दिखाने में विफल रहा जिसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पटाखा व्यवसाई के पुत्र सैफ अली पुत्र शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।