अम्बेडकरनगर :
शोध छात्र शैलेश का असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुआ चयन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिले के बॉर्डर से सटे जनपद सुल्तानपुर के अखण्डनगर ब्लाक अंतर्गत बरामदपुर निवासी मोतीलाल इंटर कालेज मालीपुर अम्बेडकर नगर के प्रवक्ता सत्य नारायण के पुत्र व डिप्टी एसपी देव नारायण के भतीजे शैलेश ने संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सीएएफ परीक्षा में कामयाबी हासिल करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होकर अपनी मेहनत व लगन का लोहा मनवाया है। आल इंडिया में 20 वी रैंक व ओबीसी वर्ग में द्वितीय रैंक हासिल कर जिले के साथ अपने परिवार का सम्मन बढ़ाया है। रेडिएंट इंटर कालेज जलालपुर से इंटरमीडिएट करने के बाद शैलेश ने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च परीक्षा प्राप्त की। इन दिनों अलीगढ़ विश्वविद्यालय के शोध छात्र रहते हुए शैलेश ने दूसरे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। बेटे की कामयाबी से परिवार समेत गांव में जश्न का माहौल है। असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयनित होने के बाद शैलेश ने कहा कि सफलता के लिए मन में धैर्य और सतत प्रयास जरूरी है। गुरुजनों के मार्गदर्शन में निरंतर अध्ययन व पक्का इरादा सफलता की कुंजी है। शैलेश की कामयाबी पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वंश बहादुर, डॉ दिवाकर, राम शब्द यादव, मंशाराम, बीएल यादव, राम सिंगार, सिकंदर, दिनेश, विनोद सिंह समेत अन्य ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।