अम्बेडकर नगर :
दो युवक गिरफ्तार चोरी की स्कूटी बरामद।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना बसखारी पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सहायता से दो युवकों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरोफ्तार कर उनके पास से अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ के द्वारा
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान थाना बसखारी पुलिस टीम ने रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र
आजमगढ़ से बस्ती जाने वाले हाईवे के मोतिगरपुर हाईवे कट के पास से मुखबिर के सहयोग से स्कूटी सवार दो युवक को हिरासत मे लिया। पूछताछ जमा तलाशी पर पता चला कि स्कूटी होण्डा एक्टीवा रंग आसमानी नीला वाहन सं0 CG 07J 689 चोरी की है और दोनो के पास से नाजायज चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों का नाम 1- अहमद अली पुत्र असगर अली निवासी लहरपुर थाना लहरपुर सीतापुर 2. बादशाह पुत्र इसीमदार निवासी सतनापुर हरैया थाना बसखारी अम्बेडकरनगर। बरामद के आधार पर मु0अ0सं0 352/24 धारा 319 (2)/318(4)/338/317(2) B.N.S व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय मे पेश किया गया।