बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :विद्यालय की मेधावी छात्रा युमना बनी एक दिन की प्रधानाध्यापिका।।||Ambedkar Nagar: Yumna, a brilliant student of the school, became the headmistress for a day.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
विद्यालय की मेधावी छात्रा युमना बनी एक दिन की प्रधानाध्यापिका।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर कस्बा जलालपुर स्थित कन्या बेसिक सीनियर विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर मीनाक्षी सिंह के निर्देश पर विद्यालय की कक्षा 8 की  मेधावी छात्र युमना मोहम्मदी को एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बनाया और विद्यालय की सारी गतिविधियां यमुना मोहम्मदी के संचालन में संपन्न हुई l सर्वप्रथम छात्रों ने साथ समय प्रार्थना "इतनी शक्ति हमें दे ना दाता" पढ़ी l तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय की दीवार पर लिखी उक्ति को दोहराया और कहा लिए आईये हम अपने आज को कुर्बान कर दें, जिससे हमारा कल बेहतर हो जाए l आज पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन डॉक्टर ए0पी0जे अब्दुल कलाम की जयंती और विश्व हाथ धुलाई दिवस भी है,इसलिए सभी छात्राएं मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छता का प्रतीक बना दे और नवीन छात्राओ को सही तरीके से हाथ धुलाई की बारीकियां बतायें जिससे वे स्वयं को विभिन्न रोगों से बचा सके l पूर्व राष्ट्रपति,महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष एवं योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी अंत में अपने आज के अनुभव को साझा करते हुए कि आज से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है, डर ख़त्म हुआ और मुझमे नई ऊर्जा का संचार हुआ ल इस अवसर पर मैं अपने साथियो के सहयोग का धन्यवाद, और अपने अध्यापक/अध्यापिकाओ का आभार प्रकट करती हूं l इस अवसर पर प्रमुख रूप से अज़का मरयम, बुशरा फातमा, उज़्मा, उम्मे ऐमन, काब्या गौड़, संगिनी, आसिया, मरिया, खड़ीजा, शबाना, सलोनी, युमना मोहम्मदी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0 मोहम्मद असद, प्रशिछू शिक्षिका लक्ष्मी कनौजिया, पार्वती, लाली आदि उपस्थित रहे l