मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

अम्बेडकर नगर :शैक्षिक भ्रमण पर राजकीय विद्यार्थियों का दल नालंदा रवाना।।Ambedkar Nagar:A group of government students left for Nalanda on an educational tour.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
शैक्षिक भ्रमण पर राजकीय विद्यार्थियों का दल नालंदा रवाना।।
-----------------------------
दो टूक : अम्बेडकरनगर।जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का दल शैक्षिक भ्रमण पर नालंदा विश्वविद्यालय के लिए आज जिले से कूच किया।जिसे गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह व माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक जितेंद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  ज्ञातव्य है कि प्रदेश शासन की नीति के अनुसार प्रतिवर्ष राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को सरकारी व्यय पर शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाता है।जिसके तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,कुर्की,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,आमदरवेशपुर,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,आलापुर,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,चंदनपुर,जहांगीरगंज,अहिरौली रानीमऊ तथा कम्हरिया के पचास से अधिक विद्यार्थियों को बस द्वारा जहांगीरगंज शिक्षाक्षेत्र की नोडल सुश्री विद्यावती के नेतृत्व में 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक नालंदा विश्वविद्यालय भ्रमण हेतु आज जिले से रवाना किया गया।
  इस अवसर पर नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्या सुश्री विद्यावती ने बताया कि दल में श्री सौरभ सिंह,रामजतन वर्मा,संजली मौर्य तथा तारकेश्वर तिवारी प्रभारी के रूप में विभाग द्वारा भेजे गए हैं।
  दिलचस्प बात है कि बख्तियार खिलजी द्वारा ध्वस्त किये गए विश्व के सबसे प्राचीन शिक्षा स्थल नालंदा का पुनरोद्धार केंद्र सरकार की देखरेख में इसी वर्ष नए कलेवर के साथ पूर्ण हुआ है।जिसके उपरांत यह विश्वविद्यालय आजकल एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी  चर्चित हो गया है।