सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

अम्बेडकरनगर :प्रेस क्लब में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,जनहित किया रक्तदान।||Ambedkar Nagar:A one day blood donation camp was organized at the Press Club, blood donation was done in public interest.||

शेयर करें:
 अम्बेडकरनगर :
प्रेस क्लब में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,जनहित किया रक्तदान।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर प्रेस क्लब मे सोमवार को रक्तदान कैंप का उद्घाटन डॉक्टर विजय तिवारी ने किय समाजसेवी बरकत अली ने कहा आए दिन लोगों को खून के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है इसी को देखते हुए समाजसेवी बरकत अली ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी से रक्तदान कैंप लगवाने का आग्रह किया था और कहा था कि यदि प्रेस क्लब के सदस्य को रक्त की जरूरत पड़ेगी तो अध्यक्ष जी के द्वारा कार्ड उपलब्ध कराकर प्रेस क्लब के सदस्यों को मदद किया जाएगा आज प्रेस क्लब कैंपस में आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान की शुरुआत समाजसेवी बरकत अली ने किया वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र पांडेय ज्ञानी पत्रकार विधित्र नंदन तिवारी पत्रकार सूरज सिंह समाजसेवी राहुल गौड समाजसेविका रंजन यादव ने रक्तदान किया प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया