गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म,घर से भगाया।|Ambedkar Nagar:A young man raped a girl on the pretext of marriage and then ran away from her home.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म,घर से भगाया।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :.अंबेडकरनगर जनपद महरुआ थाना इलाके की रहने वाली पीड़िता को एक युवक ने शादी का आश्वासन देकर जबरन दुष्कर्म किया। और अपने घर पर रखा । अचानक युवक घर छोड़कर चला गया और युवक के माता पिता ने युवती को मारपीटकर घर से भगा दिए।। मजबूर होकर पीडिता ने थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता ने थाना महरुआ मे तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि दिनेश सैनी नामक युवक ने शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। और हमारे माता पिता को आश्वासन दिया कि हम जल्द ही शादी कर लेंगे और मुझे अपने घर लेकर चले गए अपने घर पर हमको तीन दिन तक लाकर रखा तभी दिनेश के माता-पिता द्वारा अपने लड़के को कहीं भगाते हुए हमारे साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर से धक्का मार कर निकाल दिया। और कहा तुमसे अपने लड़के की शादी करेंगे पीड़ित की प्रशासन से यही मांग है कि  हमारी शादी उस व्यक्ति से कराई जाए या उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए जिस पर महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर संजय तथा उसके मां-बाप के ऊपर जाति सूचक शब्दों तथा शारीरिक संबंध बनाते हुए शादी से इनकार करने की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।