रविवार, 13 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :शरदीय नवरात्रि के बाद शोभायात्रा के संग मॉ दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।||Ambedkar Nagar:After Sharadiya Navratri, Maa Durga idols were immersed along with a procession.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
शरदीय नवरात्रि के बाद शोभायात्रा के संग  मॉ दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों का दर्शन पूजन करने के उपरान्त उन्हें इस साल की अंतिम विदाई दे दी गई। जलालपुर नगर और तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों से देर रात्रि तक मां के जयकारे लगाते हुए भक्त मां दुर्गा की प्रतिमा को ट्रालियों पर उनकी भव्य झांकी सजाकर जलालपुर स्थित तमसा तट पहुंचकर विसर्जन किया। बता दे कि विश्वकर्मामंदिर,गंजा,वाजिदपूर,नीमतल आदि स्थानों पर सजी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया। विसर्जन के दौरान जुलूस की शक्ल में श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए अपनी आस्था का प्रदर्शन कर देवी से पुनः आने की प्रार्थना कर विदाई दी। भक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते युवा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। रपटा पुल और बड़े पुल,दोनो ही घाटों पर पहुंचकर माँ दुर्गा को नम आखों से विदाई दी गई। इस अवसर पर जलालपुर एसडीएम पवन जायसवाल,भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,ईओ अजय कुमार सिंह,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद,संदीप अग्रहरि,सिद्धू निषाद,मानिक चंद सोनी,अमित गुप्त,आनंद जायसवाल, अतुल जलालपूरी,नीरज जलालपूरी,गौरव उपाध्याय,सोनू गौड,अजीत निषाद, विक्की गौतम समेत मौजूद रहे। पूरा नगर एंव ग्रामीण क्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा।देर रात्रि तक मूर्ति विसर्जन स्थल पर सीओ अजेय कुमार शर्मा एंव कोतवाल संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स , नगरपालिका टीम, लेखपाल रविकांत त्रिपाठी समेत भक्तगण मौजूद रहे।