गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :भाजपा ने धर्मराज निषाद को बनाया प्रत्याशी,समर्थकों मे खुशी की लहर।।||Ambedkar Nagar:BJP made Dharmaraj Nishad its candidate, wave of happiness among supporters.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
भाजपा ने धर्मराज निषाद को बनाया प्रत्याशी,समर्थकों मे खुशी की लहर।।
पिछली सभी हारों का लेना है बदला: डॉक्टर मिथिलेश।
।। पूनम तिवारी।
दो टूक : भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने जैसे ही कई बार के विधायक और मंत्री रहे धर्मराज निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।आज सुबह जैसे ही प्रदेश नेतृत्व से लिस्ट जारी हुई कि उप चुनाव कटेहरी विधानसभा 277 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है विपक्षी भी   
जीत का कयास लगाते देखे गए, राजनीति के मझे हुए खिलाड़ी रणनीतिकार तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में अजीब खुशी का माहौल देखा गया। कार्यकर्ता मिसाइल की तरह तुरंत एक्टिवेट होकर शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों को धरातल पर प्रेषित करने के लिए हनुमान की तरह क्षेत्र में लग गए।राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश शासन दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू तथा पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा के नेतृत्व में एक छोटी टुकड़ी ने कटहरी विधानसभा के आधा दर्जन गांव का तूफानी दौरा किया और सभी मंडल तथा जिला स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार किया। अपना मनचाहा प्रत्याशी पा करके कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता में अजीब सा उत्साह देखने को मिल रहा है,विपक्षी दलों के पास तर्कस के तीर गायब नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर दयाशंकर मिश्र दयालू ने कहा कि समय कम है त्यौहार भी है इसलिए अपनी क्षमता से दोगुना मेहनत करें सर्वप्रथम अपने घर परिवार गांव मोहल्ला सही करें सफलता आपका माल्यार्पण करने के लिए इंतजार कर रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि पहले हुई सारी हार का बदला इसी उपचुनाव में लेना है कोई कसर नहीं छोड़नी है सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह रामकिशोर राजभर महामंत्री रानेश पांडे, युवा नेता कुलदीप अग्रहरि सिंटू सिंह राजेश्वर सिंह, फूल मोहम्मद मोहम्मद शाहिद राजेश राजेंद्र निषाद राजीतराम निषाद दारा सिंह मिश्रीलाल जायसवाल उपस्थित रहे तथा अपने भी राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयाल का सवीना स्वागत वंदन अभिनंदन किया।