सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

अम्बेडकर नगर ;कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के सर्किट हाउस मे की समीक्षा बैठक।।||Ambedkar Nagar;Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar held a review meeting in the district's circuit house.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर ;
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के सर्किट हाउस मे की समीक्षा बैठक।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :  मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किट हाउस अंबेडकर नगर में पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री द्वारा पंचायती राज विभाग के कार्यों यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)- आईएचएचएल भौतिक लक्ष्य, पूर्ति ऑनलाइन आवेदन, रेट्रो फिटिंग, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम घोषणा , ओ डी एफ प्लस ग्राम सत्यापन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) वित्तीय वर्ष 2023- 24, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) वित्तीय वर्ष 2024- 25, केंद्रीय /15 वा वित्त आयोग ,पंचम राज्य वित्त आयोग, पंचायत भवन पूरे जनपद का आंकड़ा, पंचायत भवन निर्माण प्रगति वित्तीय वर्ष 2023 - 24 एवं 2024- 25 (आरजी एसए एवं बहुउद्देशीय), अंत्योष्टि स्थल 2019- 20 से 2023- 24 तक ग्राम पंचायतवार निर्माण की प्रगति, कॉमन सर्विस सेंटर एवं जीएलसी ब्लॉकवार एवं ग्राम पंचायत वार (2024- 25 ),पंचायत कल्याण कोष की समीक्षा किया गया।मंत्री द्वारा कार्य में तेजी लाने हेतु डीपीआरओ का निर्देशित किया गया।मंत्री द्वारा जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे बिभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई जिसमे मंत्री द्वारा यह निर्देश दिया गया की कार्य को गुणवत्ता परक तरीके से कराये जाय तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण बिभाग की समीक्षा में छात्रवृत्ति की समीक्षा की गई जिसमे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आवेदन ऑनलाइन किये जा रहे है।बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, अभियंता जिला पंचायत, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।