अम्बेडकर नगर :
अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए चार छात्र हुए चयनित।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी टाण्डा अम्बेडकर नगर में वंदना सभा में विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल पहनाकर के सम्मानित किया । क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर क्यू अलीगंज लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के 4 भैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें *प्रिंस अग्रहरी, अनुराग, सत्यांश, अभिषेक रहे । एवं अंश यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने भैया बहनों को बधाई दी एवं अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला राजस्थान जयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को कई तरह की चीज़ें सीखने को मिलती हैं जैसे विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को पाठ्यपुस्तक में सीखे गए ज्ञान से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। विज्ञान मेले में छात्रों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझने का मौका मिलता है। विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देने का मौका मिलता है । विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को विज्ञान और इंजीनियरिंग के अभ्यासों को स्वयं अनुभव करने का मौका मिलता है। विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को विज्ञान से जुड़े नए विषयों का पता लगाने का मौका मिलता है । विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को विज्ञान से जुड़े विषयों का गहराई से अध्ययन करने का मौका मिलता है । विज्ञान मेले में भाग लेने से, छात्रों को विज्ञान से जुड़े व्यावहारिक प्रयोग करने का मौका मिलता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सीताराम यादव ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सीताराम यादव जी ने प्रांतीय एवं क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला में संरक्षक की भूमिका निभाई एवं उन्हीं के नेतृत्व में छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या बहनें एवं भैया बहन उपस्थित रहे।