अम्बेडकरनगर :
मामूली विवाद में मनबढ़ो ने सिपाही को पीटा, चार पर केस दर्ज।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर के थाना कटरा इलाके मे धानतेरस के पहले बाइक से घर जा रहे सिपाही को रास्ते मे रोकर पीटाई कर दिया। पीडित सिपाही की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने जॉचोपरान्त चार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी अनुसार उन्नाव जनपद में तैनात सिपाही की शनिवार देर शाम थाना कटरा क्षेत्र के जल्दीपुर गांव के निकट कुछ लोगों ने मामूली विवाद में पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।उन्नाव में सिपाही के पद पर तैनात जल्दीपुर निवासी सर्वेश कुमार बीते दिनों ही अवकाश पर घर आया हुआ था। शनिवार को वह रफीगंज बाजार में खरीदारी के लिए गया हुआ था। देर शाम जब वह बाइक से घर जा रहा था तो बताया जाता है कि जल्दीपुर मोड़ के निकट बगल से गुजर रही बाइक से उसकी बाइक छू गई। आरोप है कि इस पर बाइक पर सवार रवि सिंह निवासी डीह भियांव कोतवाली जलालपुर व तीन अन्य ने सिपाही की पिटाई कर दी। बाद में पीड़ित ने कटका थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी।