सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :सड़क दुर्घटना अधिवक्ता की मौत,साथी की हालत नाजुक।।||Ambedkar Nagar:Lawyer dies in road accident, companion in critical condition.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सड़क दुर्घटना अधिवक्ता की मौत,साथी की हालत नाजुक।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। अकबरपुर महरुआ मार्ग पर कसेरुआ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो अधिवक्ताओं को टक्कर मार दी, जिसमें से एक अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार, तेजापुर निवासी अधिवक्ता गंगाराम (40) और ओम प्रकाश सुबह जिला न्यायालय की प्रैक्टिस के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे कसेरुआ के पास पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंगाराम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं, ओम प्रकाश का इलाज जारी है।अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक अधिवक्ता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि ओम प्रकाश का उपचार जारी है। टक्कर के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।