सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

अम्बेडकरनगर :निलंबित कानूनगो व लेखपाल के खिलाफ शुरू हुई लोकायुक्त जांच।।||Ambedkar Nagar:Lokayukta investigation started against suspended Kanungo and Lekhpal.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
निलंबित कानूनगो व लेखपाल के खिलाफ शुरू हुई लोकायुक्त जांच।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के जलालपुर तहसील से निलंबित किए गए कानूनगो व लेखपाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त ने आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों कर्मचारियोंं को पत्र भेजकर 22 नंवबर तक पूरा विवरण तलब किया गया है।जलालपुर तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर खुर्द गांव के रहने वाले हरि लाल ने अपने पिता के निधन के बाद वरासत दर्ज करने के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन को निरस्त कर दिया गया। बाद में पता चला कि हरिलाल के दो चचेरे भाईयों के नाम उनके पिता की संपत्ति का वरासत कर दिया गया। हरिलाल ने इसकी शिकायत कि तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद कानूनगो मायाराम व लेखपाल ओमकार निषाद को निलंबित कर दिया गया।अब इन्हीं दोनोंं कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत हुई। लोकआयुक्त कार्यालय के सचिव राजेश कुमार ने कानूनगो व लेखपाल को पत्र भेजकर कहा है कि अपनी आय व्यय का समुचित गणना चार्ट तथा परिवार के सभी सदस्योंं की पिछले पांच वर्ष की आईटीआर की शपथपत्र युक्त कॉपी लोकायुक्त को 22 नवंबर तक उपलब्ध करा दी जाए। लोक आयुक्त कार्यालय से दो राजस्व कर्मियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ती की जांच शुरू कर देने को लेकर राजस्व कर्मियों ने हड़कंप का माहौल है।