अम्बेडकर नगर :
थाना महरुआ पुलिस ने साईकिल चोर किया गिरफ्तार।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ पुलिस ने मुखबिर की सहायता से दो साईकिल चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की साईकिल बरामद किया। आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरुआ पर अज्ञात चोर द्वारा साइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 178/24 धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण जसवंत धुरिया पुत्र विदेसी प्रसाद नि0 ग्राम सिलावट थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर 2. अर्जुन निषाद पुत्र भिखारी निषाद नि0ग्राम महरुआ गोला थाना महरुआ जनपद अ0नगर को हाइडिल से हीडी पकडिया जाने वाली सड़क मे मिलने वाली कच्ची सडक मार्ग के पास से एक अदद साइकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।