बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

अम्बेडकर नगर:महरुआ थाने के पैरोकार की बाइक हुई चोरी पुलिस ढूंढने में रही नाकाम।||Ambedkar Nagar:Mahurua police station advocate's bike was stolen, police failed to find it.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
महरुआ थाने के पैरोकार की बाइक हुई चोरी पुलिस ढूंढने में रही नाकाम।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के महरुआ थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार यादव पैरोकार कल शाम अपने कमरे पर आए और गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गये। रात लगभग 10:15 बजे देखा कि गाड़ी नहीं है। आनन-फानन में परेशान में पैरोंकार ने थानाध्यक्ष से बताया। थानाध्यक्ष ने अगल-बगल सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। वहीं पर जहां एक तरफ महरुआ कस्बे में साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय था। जिसमें दो चोरों को अभी जल्द ही जेल भेजा गया। वहीं अब बाइक का नंबर आ गया है।चोर पुलिस को ही थाने में घुसकर  चुनौती देते हुए पुलिस की ही गाड़ी को चोरी कर ले गये। वही पुलिस कर्मी अमित कुमार यादव पैरोंकार अपनी गाड़ी के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं और परेशान भी है लेकिन गाड़ी अभी तक नहीं मिली। सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि थानाध्यक्ष दिनेश सिंह जब से महरुआ थाने पर आये हैं। तब से चोरी छिनैती का सिलसिला कुछ ज्यादा बढ़ गया है और महरुआ थाना बना है दलालों का अड्डा बन गया है। और थानाध्यक्ष दलालों के माध्यम से धन उगाही में मस्त है। थाने पर दलाल सक्रिय हैं। बिना दलालों के कोई कार्य करवाना संभव नहीं होता है।