अम्बेडकर नगर :
पदाधिकारी बैठक कर दिया जीत का मंत्र।।
पूर्ण मनोयोग से लगे रहें,जीत पक्की":: सुभाष राय।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर मे विधानसभा उपचुनाव 277 कटेहरी में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने महारथियों को चुनावी मैदान में उतार कर माहौल गर्मा दिया है,तो सूबे की दूसरी सबसे मजबूत पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी कहीं से कोई कोर कसर नहीं छोड़ा पूर्व मंत्री तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रही जनपद सुल्तानपुर की तेजतर्रार सपा नेत्री जानकी पाल तथा पूर्व विधायक जलालपुर विधानसभा के कद्दावर व अप्रत्यासित परिणाम देने वाले कुशल नेतृत्व कर्ता सुभाष राय लव पूर्व प्रमुख कुश वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष उत्तम चौधरी के नेतृत्व में राम बाबा बाजार स्थित हीरागंज में बूथ व सेक्टर के पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अपने पदाधिकारियों को विधानसभा कटहरी की अपने ही सीट को सुरक्षित रखने का गुरमंत्र दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री जानकी पाल ने कहा कि सब प्रोपेगेंडा राजनीति कर रहे हैं धरातल पर भाजपा,बसपा का कोई जन आधार ही नहीं है कटेहरी विधानसभा ही नहीं पूरे जनपद में भाजपा अंतर्कलह से जूझ रही है जिसका परिणाम पखवाड़े के बाद सभी देखेंगे, और बसपा भाजपा की डमी पार्टी हो गई है। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष राय ने कहा कि बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है पूरी कटेहरी विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में कानून के राज का नाम और निशान नहीं है दलाली चरम पर है भाजपा के कार्यकर्ता नेता थाने की दलाली करते हैं जिसका परिणाम है कि जनता में त्राहि त्राहि मची है,काफी काफी जद्दोजहद के बाद खोजते खोजते इनको अपना प्रत्याशी मिला। उनको ना देखकर हमको अपनी विधानसभा सीट बचाना है हम ऐतिहासिक जीत की तरफ हैं बस आप सभी लोग पूर्ण मनोयोग से जुटे रहें अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़ें 50000 से अधिक वोटो से हम आगे चल रहे हैं इस अंतर को और बढ़ाने के लिए आप सभी लोग तन मन धन से जुट जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह, बूथ अध्यक्ष रामधन यादव, युवा नेता शैलेश वर्मा केसरी पाल,जय राम सिंह,राकेश यादव,मोहम्मद सलीम सहित कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।