अम्बेडकर नगर :
मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर में नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के तत्वाधान में बीएनकेवीपीजी कॉलेज के सभागार मे नशीली दावाओ की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुचिता पांडेय प्राचार्य बीएनकेवीपीजी कॉलेज तथा डॉक्टर वागीश शुक्ला एवं डॉक्टर आलोक तिवारी बीएनकेवीपीजी कॉलेज एवं श्रीमती रचना सिंह जिला काउंसलर तंबाकू विभाग एवं मीनू बोहरा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों का बंदन गीत एवं स्वागत गीत क्रमशः कामिनी त्रिपाठी एवं प्रावृति पाठक द्वारा किया गया। अतिथियों को बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मीनू बोहरा द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में डॉक्टर वागीश शुक्ला द्वारा नशीली दावों की लत एवं मादक द्रव्यों के सेवन विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे आस पड़ोस में जो भी व्यक्ति नशा करते हैं उस पर निगाह रखनी चाहिए और उनको समझाना चाहिए बताना चाहिए कि नशा नहीं करना चाहिए । नशा करने से बहुत बड़ी हानि होती है परिवार बिखर जाता है धन की हानी होती है और समाज में त्रिस्कृति भावना से देखा जाता है इससे बचने के उपाय पर उन्होंने कहा कि हमें उसके लाभ और हानि के बारे में लोगों को बताना चाहिए और उन पर निगाह रखनी चाहिए आजकल के समाज में ड्रग्स का सेवन बहुत तेजी से बढ़ रहा है आजकल के नशीली दावाओ की तरफ युवाओं का झुकाव ज्यादा हो रहा है। तत्पश्चात डॉक्टर आलोक तिवारी द्वारा नशीली दावों की लत एवं बचाव के संदर्भ में रामचरितमानस का पाठ एवं गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व का एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि नशा कितनी खराब चीज होती है और एक नशा करने से कितना नुकसान होता है इसी क्रम में श्रीमती रचना सिंह काउंसलर तंबाकू विभाग द्वारा बताया गया कि छात्रों व युवाओं को नशा नहीं करनी चाहिए इस तरह से गांव व आसपास के लोग आप लोगों की जानकारी में आते हैं तो जिला चिकित्सालय पर उन्हें लाकर के उनकी काउंसलिंग करने की जानकारी आप सभी को देनी चाहिए और हमसे जो सहयोग बन पड़ेगा उस सहयोग को प्रदान किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुचिता पांडेय, प्राचार्य बीएनकेवीपीजी कॉलेज ने अपने उद्वोधन में कहा कि नशा बहुत खराब चीज होती है हमारे पूर्वक्ताओं ने भी विस्तृत जानकारी प्रदान कर दिया है। हम सभी को नशा करने वाले लोगों को बताना चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए जिससे उनके नशे की लत को छुड़ाया जा सके। एक बार मुझे उत्तराखंड जाने का अवसर मिला हमें ज्ञात हुआ कि इस प्रदेश में महिलाएं भी नशा करती हैं जो एक परिवार की धूरी होती है यदि महिलाएं भी नशा में लिप्त हो जाएंगे उस परिवार का क्या हश्र होगा हम सभी जानते हैं। उसके बाद पांडेय द्वारा शपथ भी दिलाई गई तथा पोस्टर विमोचन नशा मुक्ति के संदर्भ युवाओं के बीच किया गया कार्यक्रम के अंत में मीनू बोहरा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र अंबेडकर नगर द्वारा सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी युवाओं को दी गई और कहा कि माई भारत योजना के अंतर्गत सभी जानकारी माई भारत पोर्टल पर आप लोग देख सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ एपीए नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर आलोक तिवारी, डॉक्टर हरिओम शर्मा, डॉक्टर अंचल शर्मा, डॉक्टर रवि कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी एवं प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता रस्तोगी बीएड विभाग अध्यक्ष उपस्थिति रही तथा नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल अध्यक्ष रीना राजभर, गोमती प्राजापति और प्रवेश कुमार उपस्थित रहे। आज की उपस्थिति सराहनीय रही।