रविवार, 27 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :प्रतिबंधित पटाखा मामले मे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Ambedkar Nagar:Police arrested a youth in a banned firecracker case.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
प्रतिबंधित पटाखा मामले मे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में थाना को0 जलालपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 422/2024 धारा 5,9B(1)B विस्फोटक अधिनियम से सम्बन्धित फरार चल रहे  अशोक कुमार विंद पुत्र श्यामलाल बिंद उम्र करीब 35 बर्ष निवासी ग्राम पूरा सरवान मजरे पट्टीचकेसर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को आज दिनांक 25.10.2024 को समय करीब 11.40 बजे शेखपुरा राजकुमारी गाँव के पास  से अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखे (कुल कार्टून वजन करीब 1616X22=352 kg) व सफेद पिकप डाला वाहन सं0-UP62T7519 के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को थाना स्थानीय पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।