अम्बेडकर नगर :
सिकरोहर गॉव में राजभर चौराहे का हुआ नामकरण।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले के तहसील अकबरपुर अंतर्गत सिकरोहर गांव में एक नए चौराहे का नामकरण फूलमाला के साथ बड़े धूमधाम से किया गया।जिसका नाम राजभर चौराहा रखा गया। आपको बता दे राजभर चौराहा सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहचान को सहेजने और उसके विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से नामकरण किया गया है। राजभर चौराहे के विकास के इस महत्वपूर्ण कदम से गाँव की संस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। जिस चौराहे का नाम राजभर चौराहा के रूप में नामकरण किया गया इस चौराहे के आसपास ज्यादातर लोग राजभर समाज से निवास करते हैं। जिनका समाज में एक अच्छा व्यक्तित्व है। राजभर चौराहे का उद्घाटन ग्राम प्रधान के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर प्रधान रेखा देवी राजभर,रमेश राजभर, विकास राजभर, इंद्रेश राजभर, आकाश राजभर,दिनेश राजभर,अंतिम राजभर, सनी राजभर,विशाल राजभर,पंकज राजभर,मंगेश राजभर, शिवम राजभर, सत्यम राजभर आदि मौजूद रहे।