अम्बेडकर नगर :
जौनपुर से लापता युवक का अम्बेडकर नगर मे मिला शव,हत्या की आशंका।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :अंबेडकर नगर जंनपद के अकबपुर इलाके मे नहर मे उतरता हुआ युवक का शव मिलने हड़कंप मच गया सूचना पर पहुची पुलिस शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त की तो शव की पहचान जौनपुर से चार दिन से लापता आदर्श कुमार के रुप मे हुई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर-जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव से 04 दिन पूर्व 28 सितंबर 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 17 वर्षीय युवक आदर्श कुमार का शव अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक नहर मे मिला है पुलिस ने मृत युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनो को यह मनहूस खबर दी,जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया। जनपद की सराख्वाजा पुलिस ने युवक के पिता अवनीद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन मे लगी थी
वही परिजनों ने बताया युवक ने अपनी
मम्मी को आखिरी मैसेज मे लिखा था मम्मी मुझे बचा लो, वरना यह लोग मुझे मार डालेंगे।
कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक युवक के परिजन आ गए हैं। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अन्य जांच की जा रही है।