अम्बेडकर नगर :
जिलाधिकारी ने नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र केशवपुर का किया लोकार्पण।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र केशवपुर विकास खंड टांडा का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र केशवपुर के संचालन से यहां पर ग्रामीण मरीजों को विभिन्न बीमारियों के उपचार की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होगी, यहां पर टीवी, डेंगू, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि जैसी 14 प्रकार की जांच सेवाओं के साथ ही सर्दी–जुकाम, खांसी, टीवी आदि बीमारियों की दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, एएनएम और सीएचओ द्वारा टीकाकरण और अन्य चिकित्सा सेवाएं एवं परामर्श प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित एएनएम, सीएचओ एवं संबंधित को उपकेंद्र पर बेहतर से बेहतर सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से वहां उपलब्ध होने वाली चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी भी दी गई तथा मौके उपस्थित एक वृद्ध व्यक्ति से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा संबंधित को स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा भी उपस्थित रहे।