अम्बेडकर नगर :
हुंडई कार से भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के कोतवाली टांडा क्षेत्र अंतर्गत पिपरी विशिनपुर गांव के रास्ते में बने हाइवे पर रोड ऐक्सिडेंट में तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई दो घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु पुलिस के द्वारा भेजा गया है।
उल्लेखनीय हैं कि 12 अक्टूबर को कोतवाली टांडा क्षेत्र के पिपरी विशिनपुर में टांडा की तरफ से बसखारी की तरफ जा रहीं हुंडई कार से रास्ते में पिपरी विशिनपुर हाइवे पर सवारी गाड़ी का इंतेजार कर रहीं रानी पुत्री इंद्रजीत उम्र लगभग 18 वर्ष, रागनी पुत्री इंद्रजीत उम्र लगभग 17 वर्ष, निवासी पिपरी विशिनपुर हनुमान उम्र लगभग 35 वर्ष की हुंडई कार से रोड दुर्घटना में मौके स्थल पर ही मौत हो गई।
ज्ञातव्य हो की हुंडई कार में सवार टांडा नगर क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों में फरहान पुत्र असलम उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी मिरानपुरा टांडा की हालत गंभीर बताई जा रही हैं जिसको पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और कार में सवार टांडा नगर क्षेत्र के हयातगंज में प्रतिष्ठित संगम बुक स्टेस्नरी वाले का पुत्र अब्दुल्ला उम्र 24 वर्ष, मंगरू आरा मशीन वाले के पुत्र फिरदोस के घायल होने की सूचना मिली है सूत्रों के अनुसार हुंडई कार संख्या यूपी 42 जी 3886 में सवार युवकों को ग्रामीणों ने तीन लोगो की मौत होने से नाराज हो कर उनकी खूब पिटाई कर दी गई जिससे एक की हालत गंभीर बनी हुई हैं उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल टांडा कोतवाली पुलिस ने रोड ऐक्सिडेंट में तीन लोगो की मौत हो जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया और कार सवार तीन युवकों को ग्रामीणों की पिटाई के दौरान घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया अक्रोषित ग्रामीणों द्वारा हाइवे पर रोड जाम कर हंगामा किया जा रहा था जिसे क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार और टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू, वर्मा आदि द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांति व्यवस्था कायम रखने में सफलता प्राप्त की गई वही जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने एक ही परिवार की दो सगी बहनों तथा एक स्थानीय युवक की रोड ऐक्सिडेंट में मौत होने पर शासन प्रशासन से ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाए जाने की मांग की हैं।