मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

अम्बेडकरनगर :सड़क हादसे में दो युवतियो की मौत,गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम।||Ambedkar Nagar:Two girls died in a road accident, chaos ensued as soon as the bodies reached the village.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
सड़क हादसे में दो युवतियो की मौत,गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिंडी पकड़िया सरहरी एनएच हाईवे पर कल शाम लगभग 6:00 बजे गांव निवासी अंशिका उर्फ  पुत्री इंद्रजीत माधुरी पुत्री रामखेलावन रिया पुत्री साधु निवासी उपरोक्त घर से सौच के लिए निकली थी और वापस आते वक्त फौजी भट्ठे के पास पहुंची थी तभी अकबरपुर की तरफ से आ रही अज्ञात गाड़ी द्वारा जबरदस्त दर्दनाक टक्कर मारते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया और आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल प्राइवेट गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों युवतियो कोई डॉक्टर द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया और तीसरी लड़की रिया पुत्री साधु को भी गंभीर चोट आई थी लेकिन उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया मृत्यु की खबर सुनते ही गांव वालों में कोहराम सब मच गया और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि माधुरी दो भाई और दो बहनो मैं सबसे बड़ी थी और गांव वालों द्वारा बताया गया कि उसकी शादी भी मैं महीने में तय हो गई थी और अनु उर्फ अंशिका पुत्री इंद्रजीत एक भाई बड़ा और एक छोटा और दोनों के बीच में अंशिका थी सड़क हादसे की दर्दनाक घटना से एक ही गांव की एक साथ एक ही खानदान के दो-दो अरथी निकालने से गांव तथा क्षेत्र में कोहराम समझ गया है वही पोस्टमार्टम हाउस पर डटे रहे महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा घर पर शव  लेकर पहुंचते ही देखने वालों का उमडा जन सैलाब और सभी की आंखें नम हो गई तथा मृतक के गांव में उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह शैलेश कुमार मिश्रा तथा समस्त स्टाफ और महिला आरक्षी मौजूद रही।