शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद||Azamgarh: After worshipping nine girls, they were offered sweets and their blessings were taken||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
    व्यूरो चीफ 
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में शरदीय नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और  नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । 
  शुक्रवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो  में शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद  9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया । 

श्रीबागेश्वर धाम दुर्गा पूजा  सेवा समिति अम्बारी पाण्डेय के पूरा के द्वारा मां दुर्गा  स्थापित मूर्ति पांडाल में  कन्याओं का पूजन किया गया । श्रद्धालु भक्तों ने 
  नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा । श्रीबागेश्वर धाम दुर्गा पूजा  सेवा समिति अम्बारी पाण्डेय के पूरा के पदाधिकारी कामेश्वर पाण्डेय ,राजनाथ बिन्द ,भुल्लन पाण्डेय ,सूरज पाण्डेय ,प्यारे लाल , अमित चौबे आदि लोग रहे ।