मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : फूलपुर में आतिफ मोबाइल एन्ड मल्टीकलेशन शोरूम का हुआ उदघाटन।||Azamgarh : Atif Mobile & Multicolor Showroom inaugurated in Phulpur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
फूलपुर में आतिफ मोबाइल एन्ड मल्टीकलेशन शोरूम का हुआ उदघाटन।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील मुख्यालय के खोरसों मोड़ पर मंगलवार को आतिफ मोबाइल एन्ड मल्टीकलेशन शोरूम का  उदघाटन अधिवक्ता इश्तियाक अहमद(नन्हे एडवोकेट) द्वारा  किया गया। यह शोरूम फूलपुर का माना जाना शोरूम होगा। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग रहे। 
आतिफ मोबाइल एन्ड मल्टीकलेशन शोरूम का उदघाटन सुबह 10 बजे अधिवक्ता इश्तियाक अहमद और पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ बीजेपी विनोद राय  द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शोरूम में सभी कंपनियों के मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज, एसी, वाशिंग मशीन, साउंड, सहित इलेक्ट्रॉनिक के सभी सामान उपलब्ध उपलब्ध हैं। इस मौके पर ओनर मो शाहिद शादाब जिला सचिव कांग्रेस पार्टी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा बीजेपी अंकुर राय, शिवम राय जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा, प्रज्ज्वल राय जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा, सादिक, अहमद, अंजरा, अमान, अनस, अब्दुल्लाह, राफे, आतिफ आदि रहे।