आजमगढ़ :
भगवती जागरण में एक से बढ़ कर एक देवी गीत और भजन को सुनकर श्रोता हुए भावविभोर।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर कस्बा स्थिति शनिचर बाजार में रविवार की रात्रि हिन्दू सम्राट क्लब की ओर से भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें गायक कलाकार दुष्यंत शुक्ला, मशहूर गायिका पारुल नन्दा और नंदनी ने एक से बढ़ कर एक देवी गीत और भजन सुनाया। लोग देर रात तक गीतों के सागर में गोता लगाते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गीत और संगीत कलाकारों को अभय सिंह लालू, बॉबी सेठ, डिम्पल , आदि ने चुदरी और शाल देकर किया गया। इसके बाद कलाकारों ने मां का भव्य श्रृंगार किया। लोकप्रिय गायिका पारुलनंदा ने सर्वप्रथम अपनी सधी हुई प्रस्तुतियां पेश कर भगवती मां के चरणो में समर्पित किया। उन्होंने बम- बम बोल रहा है। सहित कई प्रचलित गीत सुनाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। ढोल से न जागे ली , मजीरा से न जागे ली सुनाया तो लोग पंडाल में नृत्य करने पर मजबूर हो गए। देवी गीत और भजन गायिका पारुल नंदा और नंदनी ने पचरा और देवी गीत प्रस्तुत किया। जिसे सुन लोग भावविभोर हो गए। इस दौरान वादन कलाकारों ने पूरे जागरण को अपने वादन कला के माध्यम से सराबोर करते रहे। संचालन मनोज हलवाई ने किया।