आजमगढ़ :
फूलपुर नगर में भारत मिलाप ,झाँकी देखने के लिए उमड़ी भीड़ ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
व्यूरो चीफ
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर दशहरा कमेटी के तत्वाधान मे रविवार रात्रि में श्री राम जी भरत मिलाप बस स्टॉप भारतीय क्लब पंडाल परिसर में सम्पन्न हुआ।
स्थानीय ऐतिहासिक भरत मिलाप मां भवानी मंदिर से प्रभु श्री राम जी, माता सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जामवंत की झांकी के अलावा अन्य लाग और झांकी के साथ फूलपुर गल्लामंडी मंगल बाजार होते हुए बस स्टॉप भारतीय क्लब पंडाल परिसर पहुंची । जहां भरत जी, शत्रुघ्न जी गुरु वशिष्ठ जी के साथ पलके बिछाए प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रभु को देखते ही नंगे पांव दौड़ते हुए भावपूर्ण अश्रु धारा लिए गले से लिपट पड़े। फिर सभी झांकी भारतीय क्लब पंडाल परिसर में आसन ग्रहण किया। पूरा पंडाल परिसर भगवान राम के उदघोष से गूंज उठा।
पूरा वातावरण राम मय हो गया।सद्भावना परिवार के द्वारा माल्यार्पण, आरती, सभी का मुख मीठा कराया गया। मां दुर्गा कीर्तन मण्डल के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। हनुमान दल अखाड़ा के कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। फिर झांकियां मेन रोड, शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, पुरानी सब्जी मंडी, होते हुए मां भवानी मंदिर परिसर पहुंची। जहां उत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कृत किया गया। नितेश रावत प्रथम, संतोष प्रजापति द्वितीय, कैलाश रावत तृतीय के साथ सभी झांकियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिन्स पाण्डेय, संचालन विशाल पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर अजय जायसवाल, विनोद मोदनवाल,निरंजन,विष्णु, मनोज,नरेश, अशोक कुमार, सुरेन्द्र रावत,मंटू, निहाल आदि उपस्थित थे।