आज़मगढ़ :
अधेड़ की मौत से घर मचा कोहराम,पत्नी हुई बेहोश।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पिपरौला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
दीदारगंज थाना के पिपरौला गांव निवासी नीलेश राजभर पुत्र सदानन्द ने बुधवार को दीदारगंज थाने पर तहरीर देकर बताया कि कल मंगलवार को दोपहर में मेरे पिता सदानन्द राजभर घर से खाना खाकर गांव के बाहर डीह स्थान पर टहलने चले गये। डीह स्थान पर पहले से गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि आपके पिता सदानन्द अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। जानकारी मिलने पर
परिजन आनन फानन में फुलेश स्थित प्रकाश हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने सदानन्द को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगे। मृतक की पत्नी सुदामा देबी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास तीन लड़के निलेश 32वर्ष, मिथिलेश 27वर्ष, अखिलेश 20वर्ष के हैं।
परिजनों को आशंका है कि डीहस्थान पर पहले से बैठे व्यक्तियों से मृतक की कहासुनी हुई थी, जिससे संदिग्ध परिस्थितियों में सदानन्द की मृत्यु हुई है।
दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारण का पता लग पायेगा।