आजमगढ़ :
पुलिस पर फायरिंग करने वाले चारबदमाश गिरफ्तार।
पुलिस ने एक पिकअप वाहन, तमंचा एवं कारतूस बरामद ।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना के महियापार - रेड़हा के बीच मे पिकअप द्वारा बदमाशो ने पुलिस कर्मियों को घायल और फायरिंग करने वाले 4 अभियुक्तों को अहरौला थाना की पुलिस ने बरामद पुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । बदमाशों के पास से पुलिस ने पिकअप वाहन, तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है ।
18 अक्टूबर को अहरौला थाना पर तैनात कांस्टेबिल सौरभ राय ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दिया कि 17 अक्टूबर को शाम साढ़े 8 बजे बजे अपनी बाइक से शाहपुर का मेला सम्पन्न कराकर थाना अहरौला पर वापस आ रहा था । वापस आते समय मेहियापर और रेडहा के बीच जान से मारने की नियत से एक राय होकर पिकअप वाहन को ऊपर चढ़ा दिया गया और साथ मे आ रहे कांस्टेबल परिक्षित दुबे ,कांस्टेबल पंकज यादव ,होम गार्ड राम प्रवेश प्रजापति के उपर जान से मारने की नियत से फायरिंग और पिकअप चढ़ाने की कोशिश की गयी । तथा पिकअप पर सवार ने गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दिया गया । जिसमे पी आर बी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी । कांस्टेबल की तहरीर पर
इरसाद पुत्र इरफान निवासी ग्राम सोफीगढ़ थाना अहरौला , नफीस पुत्र मंजूर निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला और पिकअप पर मौजूद 7-8 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था । मंगलवार को थानाध्यक्ष मनीष पाल ने पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त सुन्दरम मौर्या पुत्र श्रीप्रकाश मौर्या निवासी रसूलपुर जोखू अम्बारी थाना फुलपुर ,अर्जुन कुमार गौतम पुत्र सुरेन्द्र गौतम निवासी रम्मोपुर थाना दीदारगंज, डब्लू उर्फ शैलेश यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी हाजीपुर थाना फुलपुर ,वीरप्पन राजपूत चौहान पुत्र त्रिलोकी चौहान निवासी बेलसिया अम्बारी थाना फुलपुर को घटना में प्रयुक्त 1 पिकअप वाहन , अवैध तमंचा ,एक जिंदा कारतूस , एक चाकू नाजायज ,3 मोबाइल और 800 रुपया के साथ पुलिस ने बरामदपुर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।