बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव बने जनमेजय यादव।।||Azamgarh : Janmejaya Yadav became the state secretary of Samajwadi Backward Class.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव बने जनमेजय यादव।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव जन्मेजय यादव को बनाया गया है । जनमेजय यादव  फूलपुर तहसील के कासिमपुर अम्बारी के निवासी है  । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जन्मेजय यादव को बनाया है ।  समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव जन्मेजय यादव का कहना है कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है ,ईमानदारी  निर्वहन करते पिछड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करूंगा । क्योंकि भाजपा सरकार में  पिछड़ा वर्ग को न्याय नही मिल पा रहा है ।