मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रों मे भोली जनता का धर्म परिवर्तन का मामला पहुचा पुलिस के पास।||Azamgarh: The matter of conversion of innocent people in rural areas reached the police.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ग्रामीण क्षेत्रों मे भोली जनता का धर्म परिवर्तन का मामला पहुचा पुलिस के पास।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले में  धर्मांतरण का मामला अक्सर प्रकाश में आया करता है । धर्म परिवर्तन के माध्यम आस्था पर चोट पहचाने का अक्सर प्रयास किया जाता हैं । आजमगढ़ जिले के पवई ,दीदारगंज ,अहरौला ,फूलपुर ,सरायमीर ,देवगांव ,बरदह ,रानी की सराय ,जीयनपुर ,सिधारी ,कप्तानगंज आदि जगहों पर इसके पहले भी धर्मांतरण का मामला सामने आ चुका है । अब धर्मांतरण का नया मामला थाना कंधरापुर क्षेत्र के मिरिया रेडहा (नौउवन का पूरा) गांव में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर कथित तौर पर ईसाई मिशनरी द्वारा भोली-भाली जनता को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ईसाई धर्म के पादरी हिंदू महिलाओं और बच्चों को गुमराह कर रहे हैं, जिससे वे अपना धर्म छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। आरोप है कि मिशनरी के कार्यकर्ताओं ने हिंदू देवी-देवताओं के चित्र फाड़ने और घरों से बाहर फेंकने का दबाव डाला। इस घटना से स्थानीय समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है और मामले की जांच की मांग की जा रही है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।