आजमगढ़ :
मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक पहुचकर बीडीओ को सौपा ज्ञापन।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय चीफ व्यूरो।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर ब्लाक मुख्यालय पर मनरेगा मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया । मनरेगा मजदूरों को ग्राम सभाओं में काम न दिए जाने को लेकर मनरेगा मजदूर संघ फूलपुर ब्लाक इकाई के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी को शिकायती पत्र का ज्ञापन सौपा है ।
मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सिकरेटरी के द्वारा मनरेगा मजदुरो को 100 दिन का काम नही दिया जा रही है । दूसरे मजदूरों से ग्राम सभा का कार्य कराया जाता है । जबकि जावकार्ड बना हुआ है । मनरेगा मजदूरी का भुगतान समय से प्रधान और सिकरेटरी के द्वारा नही किया जाता हैं ।
अध्यक्षता प्रदीप कुमार एवं संचालन फूलचंद यादव ने किया । इस अवसर पर जयबदन मौर्य ,अम्बिका ,रीमा गौतम, बिनीता,लक्ष्मीना, इन्द्रकला, सरिता,माधुरी ,ममता, अन्नू गौतम,उपमा,प्रेमशीला, सुन्दरिका, बिजयलक्ष्मी आदि लोग रहे ।