शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : सांसद धर्मेंद्र ने कहा समाजवादी सोच आगे बढ़ाने में जुटी है सपा ।।||Azamgarh: MP Dharmendra said that SP is engaged in taking forward the socialist thinking.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
सांसद धर्मेंद्र ने कहा समाजवादी सोच आगे बढ़ाने में जुटी है सपा ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के सांसद धर्मेंद्र यादव शुक्रवार देर शाम अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद के माहुल स्थित आवास पर पहुंचे। 
वह एक घंटा तक वहां रुके और शकील अहमद के परिवार के कुशल क्षेम जानने के साथ ही साथ राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी किया।
धर्मेंद यादव विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर की पुण्य तिथि में शामिल होने जिले में आए थे। वहां से लौटते समय वे शकील अहमद के आवास पर जल जलपान करने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के  रास्ते से कार द्वारा लखनऊ चले गए। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा समाजवादी सोच को आगे बढ़ाने में जुटी है । समाजवादी पार्टी सभी समाज के लोगों की पार्टी है । समाजवादी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नही करती है । समाजवादी पार्टी सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलती है । समाजवादी को सोच के आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता काम कर रहा है । वही सांसद धर्मेंद्र यादव के माहुल पहुचने पर सभी कार्यकर्ता और अहरौला ब्लाक प्रमुख गदगद दिखे ।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, नूरमोहम्मद,लाल बहादुर यादव,राज बहादुर यादव, गुलशेर आदि रहे।