बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

आजमगढ़ :दहेज हत्या मामले मे चार लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Azamgarh: Police arrested four people in dowry murder case.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
दहेज हत्या मामले मे चार लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक : आजमगढ़ जिले के मैनपुर नहर की पुलिया के पास से दहेज हत्या में वांछित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया । 20 अक्टूबर को वादी द्वारा थाने पर तहरीर दिया गया कि 17 अक्टूबर को वादी के पुत्री की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर बरदह पुलिस ने संदीप यादव पुत्र मैनेजर निवासी मैनपुर थाना बरदह , मैनेजर यादव पुत्र अज्ञात निवासी मैनपुर थाना बरदह, श्यामकला पत्नी मैनेजर निवासी मैनपुर थाना बरदह ,प्रदीप यादव पुत्र मैनेजर निवासी मैनपुर थाना बरदह , राजीत यादव पुत्र मैनेजर निवासी मैनपुर थाना बरदह , खुश्बु यादव पुत्री मैनेजर निवासी मैनपुर थाना बरदह , आकाश यादव पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी मैनपुर थाना बरदह के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था । शुक्रवार को बरदह उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव ने पुलिस बल के साथ मैनपुर नहर की पुलिया के पास से मैनेजर यादव पुत्र सुखराज निवासी ग्राम मैनपुर थाना बरदह ,संदीप यादव पुत्र मैनेजर निवासी ग्राम मैनपुर थाना बरदह , श्यामकला देवी पत्नी मैनेजर निवासी ग्राम मैनपुर थाना बरदह , खुश्बु पुत्री मैनेजर निवासी ग्राम मैनपुर थाना बरदह को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।