रविवार, 20 अक्तूबर 2024

आजमगढ़ : होनहार बिटिया ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन।।||Azamgarh: A promising daughter brought glory to the region by passing the National Eligibility Test.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
होनहार बिटिया ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन।।
। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आज़मगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के पहलवानपुर गांव निवासी रत्नाकर राय की बेटी निवेदिता राय ने देश  की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे  परिजनों तथा क्षेत्र के लोगो  मे हर्ष ब्याप्त है।  निवेदिता इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद देश के माने जाने वाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से भूगोल विषय में स्नातक एवं परास्नातक की पढ़ाई  कर यह सफलता प्राप्त की है। निवेदिता अब अपना शोध कार्य भी बीएचयू के भूगोल विभाग से कर सकेंगी। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। निवेदिता गाँव से रहकर तैयारी की जो अन्य लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर अपना नाम रोशन किया है।