शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2024

आजमगढ़ :रेल संरक्षा आयुक्त ने खोरासन से शाहगंज तक के रेल ट्रैक का किया निरीक्षण।।||Azamgarh: Railway Safety Commissioner inspected the railway track from Khorasan to Shahganj.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
रेल संरक्षा आयुक्त ने  खोरासन से शाहगंज तक के रेल ट्रैक का किया निरीक्षण।।
 अक्टूबर को शाहगंज से खोरासन रोड  रेल खण्ड पर होगा स्पीड ट्रायल।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जिले में  रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रण जी सक्सेना  ने शुक्रवार  को खुरासन  रोड  शाहगंज के बीच (21.6 ) किलोमीटर रेलवे ट्रैक का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया।  इसके पूर्व उन्होंने खोरासन रोड स्टेशन पर पैनल रूम,  आदि का निरीक्षण किया।
मऊ- शाहगंज रेल खण्ड  पर  खोरासन रोड -शाहगंज के बीच (21.6 किमी ) दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया  है। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल श्री प्राणजी  सक्सेना और  अन्य  अधिकारियों के साथ शुक्रवार को  सीआरएस स्पेशल से  खोरासन  रोड स्टेशन पर लगभग 10 :45 बजे पहुंचे सबसे पहले वे एसएम पैनल रूम में पहुंचे इस दौरान थोड़ी बहुत मिली खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।  इसके बाद सीआरएस समस्त अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से  57 सी गेट पर पहुंचे जहा उन्होंने सारी चीजों को गहनता से देखा। निरीक्षण के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)  अभय कुमार गुप्ता ,मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी)  विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय,मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी थे। रहेंगे।  सीआरएस स्पेशल द्वारा  5 अक्टूबर को शाहगंज से खोरासन रोड  रेल खण्ड पर पूरी गति से गति परीक्षण भी किया जायेगा। इसे लेकर रेल विभाग परिचालन ने खोरासन रोड –शाहगंज रेल खण्ड  के बीच पड़ने वाले रेलवे ट्रैक  के आस-पास के ग्रामीणों को हिदायत दे रखी है कि  सीआरएस के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड पर विद्युत ट्रैक्शन /पोलो से सुरक्षित दूरी बनाए रखें  और अपने बच्चों और पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न  आने दे।