शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : फूलपुर और पवई में दो स्थानों पटाखा के लिए हुआ चिन्हित।||Azamgarh: Two places in Phulpur and Pawai have been identified for firecrackers.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
फूलपुर और पवई में दो स्थानों पटाखा के लिए हुआ चिन्हित।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर तहसील क्षेत्र में पटाखा के लिए दो स्थान चिन्हित किये गए है । चिन्हित दो स्थानों पर ही पटाखा बिक्री के लिए दुकानें        लगायी जाएंगी । इसके अलावा अगर रोड पर पटाखा की दुकाने लगेंगी तो दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी । वही डीजे की तेज आवाज पर भी डीजे संचालको पर प्रशासन डंडा चलेगा । 
फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि  फूलपुर में नई मिर्चा वाली बाग में पटाखा लगाने के लिए चिन्हित किया गया है और पवई में श्रीराम इंटर कालेज पवई में पटाखा की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है । उपजिलाधिकारी ने बताया कि दो जगहों के अलावा अगर और कही बिना अनुमति के पटाखा के लिए रोड पर दुकानें लगायी जाएंगी तो पटाखा को जब्त करते हुए पटाखा बेचने वाले दुकानदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उपजिलाधिकारी ने यह भी बताया तेज आवाज में डीजे बजाने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी । इसलिए निश्चित मानक के अनुसार ही डीजे बजाए । कही कोई दिक्कत हो तत्काल सूचना दे कार्यवाही की जाएगी ।  आइए सुनते है एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने क्या कुछ कहा