आजमगढ :
गॉव से रोजी रोटी कमाने गए युवक की पटियाला शहर में हुई मौत।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
व्यूरो चीफ
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के सजई गांव निवासी अर्जून 35 वर्ष पुत्र रामफेर पटियाला शहर घर से तीन दिन पहले रोजी-रोटी के लिए काम के सील सीलें से गया था।यह मिठाई का कारीगर था। शुक्रवार की रात में पटियाला शहर में सड़क पर शव मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फोन से सम्पर्क कर परिजनों को बताया। कुछ दूरी पर पटियाला शहर में इनके भाई रहते हैं।भाई और कुछ मित्रों ने बांडी को एम्बुलेंस से आज दिन में 10बजे फूलपुर कोतवाली के सजई गांव लाया गया। जिसका दुरबासा घाट पर दाह-संस्कार कर दिया गया।
मृतक के दो पुत्र हैं।वीपीन13वर्ष सचीन 19वर्ष पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है। फ़ोन पर अर्जुन की मृत्यु की ख़बर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्राम प्रधान इन्द्र राज यादव ने बताया।इनकी पटियाला शहर में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर बांडी मिली थी । जानकारी हमे परिजनों द्वारा मिली है ।