गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

आजमगढ़कुँवर नदी में नहाते समय किशोर की गहरे पानी मे डूबने से मौत।।||AzamgarhA teenager died after drowning in deep water while bathing in Kunwar river.||

शेयर करें:
आजमगढ़
कुँवर नदी में नहाते समय किशोर की गहरे पानी मे डूबने से मौत।।
डूबे किशोर की कुँवर नदी में गोताखोर कर रहे तलाश,परिजनों में मचा है कोहराम 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :आज़मगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर के पाण्डेय का पूरा में ननिहाल में रह रहे किशोर की कुँवर नदी में डूबने से मौत हो गयी । । किशोर अपने ननिहाल में रहकर पढ़ता था ।  मौके पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस पहुँच गयी है । गोताखोरी के द्वारा किशोर की तलाश की जा रही है । 

जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली  के जगदीशपुर के पाण्डेय का पुरवा निवासी इंदजीत का 13वर्षीय नाती अंश यादव ननिहाल में ही रहता था । अंश जगदीशपुर गाव के दुर्गा जी कालीचरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता था । नवरात्रि पर गुरुवार को  स्कूल में छुट्टी होने के कारण गाव के बच्चों के साथ नाना की भैंस लेकर चराने अपने बड़ी  बहन खुशी यादव के साथ अंश भी चला आया । भैस चरती छोड़ गाव के बच्चों के साथ कुँवर नदी रेलवे पुल के पास बहन के साथ नहाने लगा । दिन में ग्यारह बजे के करीब नहाते समय गहरे पानी की तरफ चला गया । भाई को डूबते देख बहन ने बाहर निकल कर शोर मचाना शरू किया । पुल से जा रहे राहगीर ने मामा संदीप यादव को फोन कर भाई के डूबने की सूचना दी । मामा संदीप सूचना पाते ही ग्रामीण के साथ शोर मचाते हुए नदी की तरफ दौड़ते हुए पहुचा ,और ग्रामीणों के साथ भांजे की तलाश करने लगा ग्रामीणों ने फूलपुर कोतवाली को सूचना दी । फूलपुर प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, एसआई गंगाराम विन्द सहित हल्का के दरोगा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे लोगो ने दुर्वासा धाम से गोताखोरों को बुलाया गया । परन्तु शाम  5 बजे तक अंश का शव नही मिल सका है  । कुँवर नदी में तैराकों के द्वारा  तलाश की जारी है ।   लेखपाल दिवाकर मिश्रा और पुलिस बल मौके पर मौजूद है ।  सूचना पर पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर खंडौरा  से अंश की  माता सरोजा, पिता राजेन्द्र यादव  घटना स्थल पर पहुँच गए । मां सरोजा का करुण विलाप सुनकर उपस्थित ग्रामीणों की आँख नम हो गयी ।क्यो की छः बहनो के बीच एक भाई अंश सबसे छोटा था  । खबर लिखने तक शव की तलाश जोर शोर से चल रही थी ।