सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ :पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार,एक फरार।।||Azamgarh:Four criminals arrested in police encounter, one absconding.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार,एक फरार।।
तमंचा ,बाइक और लूट का सामान बरामद।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने क्षेत्र के दो जगहों पर शराब और बियर की दुकानों पर हुई लूट के मामले में पुलिस मुठभेड़ में  लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है  ,एक  फरार हो गया । पुलिस ने तमंचा ,बाइक और लूट का सामान बरामद बरामद किया है । 
17 अक्टूबर को रात्रि के वादी सूरज गुप्ता पुत्र स्व जगदम्बा गुप्ता निवासी मुण्डा थाना सिधारी आजमगढ़ और राजनाथ यादव पुत्र स्व शिवमंगल निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ द्वारा थाना जहानागंज पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी और उसके साथ आये राजनाथ यादव का बबुरा में क्रमशः अंग्रेजी शराब एवं वीयर की दुकान है । जिसके सेल्समैन द्वारा रात्रि मे लघुशंका के लिये बाहर जाने पर 3 बदमाशो के द्वारा कट्टे के दम पर वीयर की दुकान के सेल्समैन राम प्रवेश यादव से 4 हजार 800 रूपये नगदी, 3 पेटी वीयर तथा शोरगुल होने पर अंग्रेजी शराब के सेल्समैन चन्द्रजीत यादव बीच बचाव करने आया जिससे अभियुक्तों द्वारा कट्टे के दम पर 28हजार रूपया नगदी, चार बोतल शराब, दो पौवा शराब, ATM, चेक बुक, आधार, कपड़ा आदि छीन लिया गया तथा पैसा ढूँढने के चक्कर मे स्कैनर मशीन को पटककर तोड़ दिया गया। दोनो पीड़ित की तहरीर पर जहानागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । 

 वही 23 अक्टूबर  की रात्रि में वादी अजयदीप यादव पुत्र लालमन यादव ग्राम रामपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी के गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर सेल्समैन अवीनाश सिंह से अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीटकर दुकान की बिक्री का 25हजार  रूपया, दुकान मे से 35 पौवा , 180 एमएल फ्रूटी और 6 अद्धा शराब छीनकर तमंचा से फायर करते हुये जान से मारने की धमकी देते  हुये भाग गए । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।  
 सोमवार  को थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ   बजहाँ पुलिया के पास से  की तऱफ आ रहे है।   दो मोटर साइकिल आता हुआ दिखाई दिया जिन्हे रूकने के लिए पुलिस द्वारा इशारा किया गया लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा जिससे बचाव हेतु पुलिस द्वारा  जवाबी फायर किया गया ।  जिसपर पहले बाइक पर बैठे  दो ब्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया और दूसरे मोटर साइकिल पर सवार बदमाश जिस पर तीन ब्यक्ति बैठे थे, खुद को फसता हुआ देख गाड़ी मोड़ भागना चाहे की गाड़ी अनियन्त्रित हो गई और पीछे बैठे दो बदमाश गिर पड़े, जिनको मौके से पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया , तथा मोटर साइकिल सवार चालक बदमाश गाड़ी को मोड़ कर भाग गया।मौके पर पुलिस द्वारा कुल 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी और 1 अभियुक्त भागने में सफल रहा। 
 हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा  अपना नाम रामरतन उर्फ गोलू पुत्र महेश राम निवासी पटहुआ सठिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ,श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी बड़कापुरा सठियाव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ,अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ जो  हिस्ट्रीशीटर भी है और आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।   फरार अभियुक्त दीपक गौड पुत्र श्यामप्यारे उर्फ रामप्यारे गौड निवासी ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ जो एक हिस्ट्रीशीटर है ।