सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

आजमगढ़ :स्पीड ट्रायल के बाद आज से ट्रेन का संचालन हुआ शुरू।।||Azamgarh:Train operations started today after the speed trial.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
स्पीड ट्रायल के बाद आज से ट्रेन का संचालन हुआ शुरू।।
दो टूक : आजमगढ़ मे खोरासन रोड- शाहगंज रेल खंड के मध्य ( 21.6) किलोमीटर पर दोहरे रेलवे ट्रैक पर शनिवार को हुए स्पीड ट्रायल के बाद रेलवे ने  रविवार को इस ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम की मौजूदगी में हुए ट्रायल के बाद इसकी संस्तुति रेलवे को भेजी गई थी। रेलवे से नए ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति मिलने के बाद रविवार से दोहरे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ पिछले एक हफ्ते से अधिक दिनो तक निरस्त व परिवर्तित मार्ग पर संचालित ट्रेनों का संचालन भी इस ट्रैक पर बहाल हो गया। आजमगढ़- फरिहा रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य काफी पहले पूरा हो गया था। ट्रैक का कार्य पूरा होने के बाद इस पर ट्रेन का संचालन भी चल रहा है। दूसरे चरण में कई माह पूर्व खोरासन रोड -शाहगंज रेलवे स्टेशन के बीच  ट्रैक दोहरीकरण का कार्य चल रहा था। ट्रैक पर पड़ने वाली मानव रहित  एवं मानव सहित रेलवे क्रॉसिंग पर दोहरीकरण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए 3 अक्टूबर  तक ब्लॉक स्वीकृत किया गया था। ब्लॉक अवधि में ट्रैक पर  कैफियत , सरयू यमुना, साबर मती, उत्सर्ग, गोदान, ताप्ती गंगा, आसनसोल गोंडा आदि एक्प्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था। वही एक जोड़ी पैसेंजर को  शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। ब्लॉक अवधि में दोहरीकरण कार्य के साथ शाहगंज जंक्शन को रिमॉडलिग , नान इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम की मौजूदगी में दोहरे ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण और रविवार को स्पीड ट्रायल किया गया था। मामूली खामियों को दुरुस्त कर हुए स्पीड ट्रायल के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरे ट्रैक पर ट्रेन संचालन की संस्तुति रेलवे को भेजी थी। रेल संरक्षा आयुक्त की संस्तुति पर रेल विभाग ने खुरासन रोड शाहगंज बीच दोहरीकरण ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। अनुमति मिलने के बाद रविवार को  उक्त दोहरे ट्रैक पर अप/डाउन ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया। नई व्यवस्था लागू होने से ट्रेनों की क्रॉसिंग में होने वाले विलंब से विभाग को निजात मिलेगी।