दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनियापुर उपाध्याय गाँव मे आज यानी 14 अक्टूबर की शाम से भव्य रामलीला मंचन की शुरुवात होगी। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की आयोजन की जोरदार तैयारिया चल रही है। उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम आगामी 24 अक्टूबर तक चलेगा। कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार सोनी ने बताया की यहाँ करीब 40 साल से रामलीला मंचन का कार्यक्रम होता आ रहा है। उन्होंने बताया की रावण दहन का कार्यक्रम भवनियापुर चौराहे पर 24 अक्टूबर को होगा।