बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक के ब्लाक स्तरीय परीक्षा मे गूगल गर्ल अंशिका व आदर्श का रहा दबदबा, बीईओ ने किया पुरस्कृत

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की परीक्षा इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हर्रैया झूमन में बुधवार को सम्पन्न हुआ। उक्त ब्लाक स्तरीय परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालय से कुल 132 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 बच्चों की क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। इस परीक्षा मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहनौन की अंशिका मिश्रा गूगल गर्ल व पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम के आदर्श तिवारी संयुक्त रूप से ब्लाक में अव्वल नंबर पर रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक द्वितीय की स्वाती पाण्डेय दूसरे स्थान पर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहशीशा की मोहिनी तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं। उपरोक्त छात्र छात्राओं को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा।

परीक्षा के बाद ब्लाक परिसर के सभागार मे ख़ास कार्यक्रम हुआ। यहाँ स्वागत अभिनंदन के बाद बालिकाओ ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जो सराहनीय रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक हेमलता त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक सत्य प्रकाश पांडेय व डायट मेंटर ओंकार चौधरी ने संयुक्त रूप से अंशिका व आदर्श सहित सभी चयनित छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही ब्लाक अन्तर्गत टाप टेन छात्रों को सान्तावना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने बताया की विजयी बच्चों को जिले पर अपने माडल के साथ प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया। बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय, डायट मेंटर ओंकार नाथ चौधरी, एआरपी राधे रमन यादव, ऋतुराज यादव, केके सोनकर, मनोज यादव, नीलम श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, अनुराग मिश्र, प्रमोद मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र शुक्ल ने किया।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।