गुरुवार, 17 अक्तूबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों की टीम ने सदाशिव इंटर कॉलेज मे स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, कराई गई मेहंदी एवं आर्ट प्रतियोगिता

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों की टीम ने 17 अक्टूबर को क्षेत्र के सदाशिव इंटर कॉलेज मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यहाँ कक्षा 9 से 12 तक के करीब 200 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इस दौरान बच्चो के आंख एवं दांत की जांच हुई व सभी बच्चों को संचारी रोगों के बारे में बताया गया। यहाँ मौजूद मलेरिया इंस्पेक्टर डॉ0 पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया की कॉलेज में किशोर मंच एवं बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चो को साफ सफाई के बारे मे बताते हुए मच्छरो से होने वाली बीमारियो की जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया। परीक्षण टीम में डॉ0 दीक्षा सिंह, निजाम अहमद, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, प्रदीप पटेल, शाकिर अली, राजेश्वर मौर्य, सुनीता देवी, फ़ार्मसिस्ट अनिल मिश्रा समेत कॉलेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

उक्त कैम्प के पश्चात बालिकाओं के बीच यहाँ मेहंदी एवं आर्ट प्रतियोगिता कराई गई। इसमें क्रमशः वन्दना रावत एवं मनीष चौहान अव्वल रहीं। इनको कॉलेज के प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।